UKPSC PCS Prelims Exam 2024 Paper 1 Answer Key

UKPSC PCS Prelims Exam 2024 – Paper 1 General Studies (UKPSC PCS Prelims Paper 1 Answer Key)

As we know, the UKPSC PCS notification was released on the 14th of March 2024, and the UKPSC PCS Prelims Exam 2024 on 14 July 2024 in two shifts. Paper 1 of General Studies with 150 questions was conducted from 10:00 AM to 12:00 AM (2 hours). Paper 2 of General Studies with 100 questions was conducted from 2:00 PM to 4:00 PM (2 hours) at different exam centres in Uttarakhand.

Paper 1 of the General Studies in UKPSC PCS Prelims exam consists of 150 marks and Paper 2 of the General Studies in UKPSC PCS Prelims exam consists of 150 marks.

In this blog, we are providing the UKPSC PCS Prelims Answer Key. Each question of the UKPSC PCS Prelims GS 1 paper is provided in both Hindi and English with an unofficial answer key. This post will be updated when the official answer key of UKPSC PCS is released. Assess your performance with this UKPSC PCS GS Paper 1 answer key.

Exam Name: UKPSC PCS Prelims Exam 2024

Total Questions: 150

Total Marks: 150

Timing: 10:00 AM to 12:00 PM (2 hours)

Paper Set: D

Subject Name: General Studies Paper 1 (सामान्य अध्ययन)

Organized by: Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC)

Posts: Civil Services (Group A and Group B Posts)

Vacancies: 189

UKPSC PCS Prelims Exam Date: 14 July 2024

UKPSC PCS Prelims Exam 2024 GS Paper 1 Answer Key (Set D)

Paper 1 – General Studies (सामान्य अध्ययन)

1. मिशन “दिव्यास्त्र” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) एम.आई. आर.वी. तकनीक से
(b) पृथ्वी मिसाइल प्रणाली से
(c) माउंटेड गन प्रणाली से
(d) टोही वाहन से

1. Mission “Divvastra” is related to which of the following?
(a) MIRV Technology
(b) Prithavi Missile System
(c) Mounted Gun System
(d) Reconnaissance Vehicle (wheeled)

ANSWER – A

नोट: भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा मार्च 2024 में मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) प्रौद्योगिकी (Multiple Independently Targetable Re-Entry Vehicle (MIRV) से लैस अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

2. फरवरी 2024 में कौन सा बैंक समाचारों में था जिसने अपना प्रथम सतत / स्थाई वित्त्त बांड इश्यू जारी करके 300 मिलियन डॉलर जुटाए ?
(a) एच.डी.एफ.सी.
(b) साउथ इंडियन बैंक
(c) एक्सिस बैंक
(d) येस बैंक

2. In February 2024, which Bank was in the news for raising $ 300 million through its first-ever sustainable finance bond issue?
(a) HDFC
(b) South Indian Bank
(c) AXIS Bank
(d) Yes Bank

ANSWER – A

3. उर्दू कवि गुलज़ार के अलावा, 58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के अन्य प्राप्तकर्ता कौन हैं ?
(a) दामोदर मौज़ो
(b) कृष्णा सोबती
(c) जगद्गुरु रामभद्राचार्य
(d) मनोज मुंतशिर

3. Besides Urdu poet Gulzar, who is the other recipient of the 58th Jnanpith Award?
(a) Damodar Mauzo
(b) Krishna Sobti
(c) Jagadguru Rambhadracharya
(d) Manoj Muntashir

ANSWER – C

4. भारत सरकार ने ओ-स्मार्ट योजना को 2026 तक आगे बढ़ा दिया है जिसका उद्देश्य है
(a) आउटर स्पेस (अंतरिक्ष) विकास कार्य
(b) ऑप्टिकल फाइबर उत्पादन आर एंड डी
(c) स्मार्ट शहरों में ऑक्सीजन प्लांट
(d) महासागर (ओशन) विकास कार्य

4. Government of India has extended the O-SMART scheme till 2026 which is aimed at
(a) Outer Space Development Activities
(b) Optical Fibre Production R & D
(c) Oxygen Plants in Smart Cities
(d) Ocean Development Activities

ANSWER – D

5. ज्योति अत्रे से पहले माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला का रिकॉर्ड किसके नाम था ?
(a) पियाली बसाक
(b) संगीता बहल
(c) शेफाली सिंह
(d) कामिया

5. Prior to Jyoti Atre, the record of oldest Indian woman to scale Mount Everest was held by whom?
(a) Piyali Basak
(b) Sangeeta Bahl
(c) Shefali Singh
(d) Kaamya

ANSWER – B

6. किस शहर में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन अक्टूबर 2023 में हुआ था ?
(a) रांची, झारखंड
(b) इंदौर, मध्य प्रदेश
(c) बाम्बोलिम, गोवा
(d) गुवाहाटी, असम

6. Name the city where 37th National Games were inaugurated in October 2023.
(a) Ranchi, Jharkhand
(b) Indore, Madhya Pradesh
(c) Bambolim, Goa
(d) Guwahati, Assam

ANSWER – C

7. 19वें एशियन गेम्स हांगझोऊ 2023 में भारत को कुल कितने स्वर्ण पदक प्राप्त हुए थे ?
(a) 28
(b) 38
(c) 26
(d) 36

7. How many Gold Medals were won by India in 19th Asian Games Hangzhou 2023 ?
(a) 28
(b) 38
(c) 26
(d) 36

ANSWER – A

8. फरवरी 2024 में यूनाइटेड किंगडम के किंग चार्ल्स III से मानद नाइटहुड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय नागरिक कौन हैं ?
(a) आनंद महिंद्रा
(b) सुनील भारती मित्तल
(c) रतन टाटा
(d) मुकेश अंबानी

8. In February 2024, who became the first Indian Citizen to receive an Honorary Knighthood from United Kingdom’s King Charles III ?
(a) Anand Mahindra
(b) Sunil Bharti Mittal
(c) Ratan Tata
(d) Mukesh Ambani

ANSWER – B

9. निम्न में से कौन सी फिल्म 96वें अकैडमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के ख़िताब की विजेता थी ?
(a) द बॉय एंड द हेरोन
(b) इलिमेन्टल
(c) रोबोट ड्रीमज्ञ
(d) वॉर इज़ ओवर

9. Which among the following was the winner of Best Animated Feature Film at 96th Academy Awards?
(a) The Boy and The Heron
(b) Elemental
(c) Robot Dreams
(d) War is Over

ANSWER – A

10. डेनियल काहनेमन, जिनका मार्च 2024 में निधन हुआ था, को 2002 में नोबेल पुरस्कार किस विषय में दिया गया ?
(a) साहित्य
(b) समाजशास्त्र
(c) मनोविज्ञान
(d) अर्थशास्त्र

10. Daniel Kahneman who died in March 2024 was given Nobel Prize in 2002 for his contribution to
(a) Literature
(b) Sociology
(c) Psychology
(d) Economics

ANSWER – D

11. राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता है ?
(a) अंशिका सिंह
(b) यतिन भास्कर दुग्गल
(c) राधिका गोयल
(d) कनिष्का शर्मा

11. Who has won the first prize in National Youth Parliament Festival, 2024?
(a) Anshika Singh
(b) Yatin Bhaskar Duggal
(c) Radhika Goel
(d) Kanishka Sharma

ANSWER – B

12. ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ (पी.बी.डी.) या एन.आर.आई. दिवस भारत में हर वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 19 जनवरी
(b) 9 जनवरी
(c) 11 जनवरी
(d) 12 जनवरी

12. ‘Prawasi Bharatiya Diwas’ (PBD) or NRI Day is celebrated in India every year on which date?
(a) January 19
(b) January 9
(c) January 11
(d) January 12

ANSWER – B

13. मार्च 2024 में किसने सीमा सुरक्षा बल की पहली महिला निशानेबाज़ के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया ?
(a) अनुपमा सिंह
(b) सपना सिंह
(c) सुमन कुमारी
(d) वसुधा गुप्ता

13. In March 2024, who made it to history as the first woman sniper of the Border Security Force?
(a) Anupma Singh
(b) Sapna Singh
(c) Suman Kumari
(d) Vasudha Gupta

ANSWER – C

14. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत का स्थान क्या है ?
(a) 40वाँ
(b) 43वाँ
(c) 45वाँ
(d) 42वाँ

14. What is the rank of India in International Intellectual Property (IP) Index 2024 ?
(a) 40th
(b) 43rd
(c) 45th
(d) 42nd

ANSWER – D

15. बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इक्नोमिक कॉपरेशन (बिमस्टेक) का स्थायी सचिवालय कहाँ स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलंबो
(c) ढाका
(d) काठमांडू

15. The Permanent Secretariat of the Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation (BIMSTEC) is located at
(a) New Delhi
(b) Colombo
(c) Dhaka
(d) Kathmandu

ANSWER – C

16. निम्नलिखित में से किस पुस्तक ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2024 जीता है ?
(a) टाइम शेलटर
(b) कैरोस
(c) वेस्टर्न लेन
(d) ट्रस्ट

16. Which of the following book has won International Booker Prize 2024?
(a) Time Shelter
(b) Kairos
(c) Western Lane
(d) Trust

ANSWER – B

17. मार्च 2024 में किस कंपनी ने शैक्षिक प्लेटफार्म ‘उडेसिटी’ को अधिगृहीत किया है ?
(a) आई.बी.एम. ने
(b) एपल ने
(c) एक्सेंचर ने
(d) इन्फोसिस ने

17. In March 2024, which company has acquired Educational platform “Udacity”?
(a) IBM
(b) Apple
(c) Accenture
(d) Infosys

ANSWER – C

18. तीलु रौतेली राज्य पुरस्कार 2023 से सम्मानित निवेदिता कार्की का संबंध निम्न में से किस खेल से हैं ?
(a) दौड़
(b) कला एवं योग
(c) पर्वतारोहण
(d) मुक्केबाज़ी

18. Nivedita Karki, honoured by Teelu Rauteli State Level Award 2023, is associated with which of the following sports ?
(a) Race
(b) Art and Yoga
(c) Mountaineering
(d) Boxing

ANSWER – D

19. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव 2024 के लिए घोषित सात चरणों में से किस चरण में उत्तराखण्ड में चुनाव सम्पन्न हुए ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) चतुर्थ
(d) सप्तम

19. In which of the seven phases announced by the Election Commission of India for the General Elections 2024, the elections were held in Uttarakhand
(a) First
(b) Second
(c) Fourth
(d) Seventh

ANSWER – A

20. उत्तराखण्ड का निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य / उत्सव यूनेस्को की अमूर्त विरासत सूची में शामिल है ?
(a) रम्माण
(b) चांचरी
(c) छोलिया
(d) झुमैलो

20. Which of the following folk dances/celebrations of Uttarakhand is included in the intangible heritage list of UNESCO?
(a) Ramman
(b) Chanchari
(c) Cholia
(d) Jhumelo

ANSWER – A

21. उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) मनीषा पंवार
(b) राधा रतूड़ी
(c) राधिका झा
(d) दिव्या मित्तल

21. Who has been appointed as the first woman Chief Secretary of Uttarakhand ?

(a) Manisha Panwar
(b) Radha Raturi
(c) Radhika Jha
(d) Divya Mittal

ANSWER – B

22. ‘पूर्णागिरि’ नामक हिन्दू धर्मतीर्थ उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जिले में है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) पिथौरागढ़
(c) चम्पावत
(d) रुद्रप्रयाग

22. Hindu religious pilgrimage place ‘Purnagiri’ is situated in which of the following districts of Uttarakhand ?
(a) Almora
(b) Pithoragarh
(c) Champawat
(d) Rudraprayag

ANSWER – C

23. निम्न में से किसका मुख्यालय उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में अवस्थित है ?
(a) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
(b) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(c) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण
(d) भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण

23. Headquarters of which of the following is located in Dehradun, the Capital of Uttarakhand ?
(a) Archaeological Survey of India
(b) Survey of India
(c) Botanical Survey of India
(d) Geological Survey of India

ANSWER – B

24. मानसखंड कॉरिडोर यात्रा के लिए किस रेलवे स्टेशन से ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव था ?
(a) कोलकाता
(b) चेन्नई
(c) पुणे
(d) पुरी

24. The train for Manaskhand Corridor Yatra was proposed to start from which railway station ?
(a) Kolkata
(b) Chennai
(c) Pune
(d) Puri

ANSWER – C

25. उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(a) जस्टिस भानुमति
(b) जस्टिस रितु बाहरी
(c) जस्टिस इंदु मल्होत्रा
(d) जस्टिस बेला त्रिवेदी

25. Who has been appointed as first women Chief Justice of Uttarakhand High Court ?
(a) Justice Banumathi
(b) Justice Ritu Bhari
(c) Justice Indu Malhotra
(d) Justice Bela Trivedi

ANSWER – B

26. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स 2028 में निम्न में से किन नए खेलों का प्रस्ताव स्वीकृत किया है ?
(a) टी-20 क्रिकेट, बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्कवैश
(b) टी-20 क्रिकेट, फैसिंग, बेसबॉल, रग्बी
(c) टी-20 क्रिकेट, स्कवैश, फॅसिंग, पोलो
(d) टी-20 क्रिकेट, फेंसिंग, कबड्डी, स्केटिंग

26. Which of the following new games are approved by the International Olympic Committee for the Los Angeles Olympic Games 2028 ?
(a) T20 Cricket, Baseball, Flag Football, Squash
(b) T20 Cricket, Fencing, Baseball, Rugby
(c) T20 Cricket, Squash, Fencing, Polo
(d) T20 Cricket, Fencing, Kabaddi, Skating

ANSWER – A

27. अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोर्नेको जिसने सबसे अधिक कुल समय अंतरिक्ष में बिताने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है, किस देश से संबंध रखते हैं ?
(a) यूक्रेन से
(b) जापान से
(c) यू. एस. ए. से
(d) रूस से

27. Cosmonaut Oleg Kononenko who has broken the world record for most cumulative time spent in space, belongs to:
(a) Ukraine
(b) Japan
(c) USA
(d) Russia

ANSWER – D

28. 2023 में यूनेस्को की ‘रचनात्मक शहर नेटवर्क’ (यू.सी.सी.एन.) सूची में किस भारतीय शहर को ‘साहित्य का शहर’ के रूप में शामिल किया गया है ?
(a) पुणे
(b) ग्वालियर
(c) कोज़ीकोड
(d) जयपुर

28. Which Indian city has been added to the list of UNESCO’s Creative Cities Network (U.C.C.N.) in the ‘City of Literature’ category in 2023?
(a) Pune
(b) Gwalior
(c) Kozhikode
(d) Jaipur

ANSWER – C

Note: The full form of UNESCO is the United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization.

29. सेना में “आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का दायित्वपूर्ण उपयोग” पर पहला अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन किस देश में सम्पन्न हुआ था ?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैण्ड
(d) नीदरलैण्ड

29. The first International Summit on the responsible use of Artificial Intelligence in the Military was held in which country?
(a) France
(b) Germany
(c) England
(d) Netherlands

ANSWER – D

नोट: नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम है।

30. ‘मिलिन्द पण्ह’ महाराज मिलिंद के प्रश्नों पर आधारित है। यह किस भाषा में लिखा गया है ?
(a) संस्कृत
(b) हिन्दी
(c) पालि
(d) अरबी

30. ‘Milinda Panha’ is based on the questions of Maharaj Milinda. In which language it has been written?
(a) Sanskrit
(b) Hindi
(c) Pali
(d) Arabic

ANSWER – C

31. शाहजहाँ ने अपने किस पुत्र को ‘शाह इक़बाल’ की उपाधि से नवाजा ?
(a) दारा शिकोह
(b) शुजा
(c) औरंगज़ेब
(d) मुराद

31. Shahjahan gave the title of ‘Shah Iqbal’ to which of his son?
(a) Dara Shikoh
(b) Shuja
(c) Aurangzeb
(d) Murad

ANSWER – A

32. नीचे दिए गये बाबर के युद्धों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें:
(I) घाघरा का युद्ध
(II) पानीपत का प्रथम युद्ध
(III) चंदेरी का युद्ध
(IV) खानवा का युद्ध

(a) IV, II, I, III
(b) II, IV, III, I
(c) III, I, II, IV
(d) I, IV, III, II

32. Arrange the Battles of Babur given below, in chronological order:
(I) Battle of Ghaghra
(II) First Battle of Panipat
(III) Battle of Chanderi
(IV) Battle of Khanwa

(a) IV, II, I, III
(b) II, IV, III, I
(c) III, I, II, IV
(d) I, IV, III, II

ANSWER – B

33. जियाउद्दीन बरनी ने निम्नलिखित में से किसकी रचना की ?
(a) तारीख-ए-मुबारक शाही
(b) फतावा-ए-जहाँदारी
(c) जैन-उल-अखबार
(d) तारीख-ए-मुहम्मदी

33. Of the following, which one was written by Ziauddin Barani?
(a) Tarikh-i-Mubarak Shahi
(b) Fatawa-i-Jahandari
(c) Zain-ul-Akhbar
(d) Tarikh-i-Muhammadi

ANSWER – B

34. अकबर ने किस क्षेत्र की विजय को यादगार बनाने के लिए ‘बुलन्द दरवाजा’ का निर्माण किया ?
(a) सिंघ
(b) मुलतान
(c) उड़ीसा
(d) गुजरात

34. To commemorate the victory of which region did Akbar build the ‘Buland Darwaza’?
(a) Sindh
(b) Multan
(c) Orissa
(d) Gujarat

ANSWER – D

35. 1336 ई. में विजयनगर साम्राज्य की स्थापना किसने की थी ?
(a) रामराय
(b) कृष्णदेव राय
(c) हरिहर तथा बुक्का
(d) अच्युत राय

35. In 1336 A.D. who had established the Vijaynagar empire?
(a) Ramrai
(b) Krishnadev Rai
(c) Harihar and Bukka
(d) Achyut Rai

ANSWER – C

36. भारत में अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था का “मैग्ना कार्टा” किसे कहा जाता है?
(a) मैकाले का स्मरणपत्र, 2 फरवरी, 1835
(b) शिक्षा पर वुड्स डिसपैच, 1854
(c) हन्टर शिक्षा आयोग, 1882-83
(d) हाटोंग समिति, 1929

36. Which has been considered as “Magna Carta” of English Education System in India?
(a) Macauley’s Minute, 2nd Feb, 1835
(b) Woods dispatch on Education, 1854
(c) Hunter’s Education Commission, 1882-83
(d) The Hartog Committee, 1929

ANSWER – B

37. ‘अलीगढ़ आंदोलन’ का शुरुआती लक्ष्य क्या था?
(a) परम्परागत मुस्लिम शिक्षा में सुधार को प्रश्रय देना।
(b) भारत में धार्मिक आधार मुस्लिम राज्य की स्थापना करना।
(c) पश्चिमी वैज्ञानिक शिक्षा को भारत के मुस्लिमों के बीच प्रश्रय देना।
(d) अंग्रेजों के खिलाफ हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना।

37. What was the primary aim of ‘Aligarh Movement’?
(a) To promote the revival of traditional Islamic Education
(b) To establish a theocratic Islamic State in India
(c) To promote the Western Scientific Education among Muslims of India
(d) To encourage Hindu-Muslim unity against British

ANSWER – C

38. बनारस का सेंट्रल हिन्दू स्कूल जो बाद में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हुआ, उसकी स्थापना किसने की?
(a) मैडम कामा
(b) सरोजिनी नायडू
(c) एनी बेसेन्ट
(d) सुचेता कृपलानी

38. The Central Hindu School of Banaras, which later developed as Banaras Hindu University, was established by whom?
(a) Madam Cama
(b) Sarojini Naidu
(c) Annie Besant
(d) Sucheta Kriplani

ANSWER – C

39. राजा राममोहन राय के विचारों को प्रचारित करने के लिए 1839 में ‘तत्वबोधिनी सभा’ की स्थापना किसने की?
(a) ईश्वरचंद्र विद्यासागर
(b) दयानन्द सरस्वती
(c) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(d) बालशास्त्री जामबेकर

39. To propagate the ideas of Raja Ram Mohan Roy, who founded the ‘Tatvabodhini Sabha’ in 1839?
(a) Ishwar Chandra Vidyasagar
(b) Dayanand Saraswati
(c) Debendranath Tagore
(d) Bal Shastri Jambekar

ANSWER – C

40. 1858-1859 में लिखित नाटक ‘नील दर्पण’ नील उत्पादकों की व्यथा उजागर करता है। यह किसने लिखा है?
(a) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(b) दीनबन्धु मित्र
(c) बंकिमचंद्र चटर्जी
(d) अक्षय कुमार दत्त

40. The play ‘Neel Darpan’ written in 1858-1859, highlights the plight of Indigo growers. Who wrote this?
(a) Rabindra Nath Tagore
(b) Dinbandhu Mitra
(c) Bankim Chandra Chatterji
(d) Akshay Kumar Dutt

ANSWER – B

41. बंगाल का विभाजन 1905 में लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया। किस वर्ष यह विभाजन रद्द किया गया?
(a) 1905
(b) 1909
(c) 1910
(d) 1911

41. Bengal was partitioned by Lord Curzon in 1905. In which year partition was annulled?
(a) 1905
(b) 1909
(c) 1910
(d) 1911

ANSWER – D

42. किसने कहा था कि ब्राह्मण और श्रमण दार्शनिकों के दो प्रकार थे?
(a) कौटिल्य
(b) मेगस्थनीज़
(c) उपगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं

42. Who said that the Brahmanas and Sharmanas were two types of Philosophers?
(a) Kautilya
(b) Megasthenes
(c) Upagupta
(d) None of these

ANSWER – B

43. सुदर्शन झील का निर्माण किसने किया?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) समुद्रगुप्त
(c) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) बिम्बिसार

43. Who constructed the Lake Sudarshan?
(a) Chandra Gupta Maurya
(b) Samudra Gupta
(c) Chandra Gupta Vikramaditya
(d) Bimbisara

ANSWER – A

नोट: सुदर्शन झील गुजरात के गिरनार पहाड़ियों के निकट स्थित है। इसका निर्माण पुष्यगुप्त वैश्य द्वारा मौर्य शासक चन्द्रगुप्त मौर्य के आदेश पर करवाया गया था।

44. आजीवक सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?
(a) मक्खलि गोशाल
(b) वासुबंधु
(c) उपगुप्त
(d) दिग्नाग

44. Who established Ajivika Sampraday?
(a) Makhali Goshal
(b) Vasubandhu
(c) Upagupta
(d) Dignag

ANSWER – A

45. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(a) कुमारिल भट्ट
(b) माध्वाचार्य
(c) धर्मपाल
(d) पुलकेशिन द्वितीय

45. Who established the ‘Vikramshila’ University?
(a) Kumaril Bhatta
(b) Madhavacharya
(c) Dharmpal
(d) Pulakesin II

ANSWER – C

46. किस मुगल बादशाह ने गंगा नदी के उद्गम स्थल को ढूँढने हेतु गढ़वाल में सर्वेक्षण दल भेजा था ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगज़ेब

46. Which Mughal Emperor sent the survey team to Garhwal to explore the origin of Ganga river ?
(a) Akbar
(b) Jahangir
(c) Shahjahan
(d) Aurangzeb

ANSWER – A

47. निम्न में से कौन गढ़वाल का राजकुमार मुगल दरबार में मनसबदार नियुक्त किया गया था ?
(a) मेदिनी शाह
(b) फतेहपति शाह
(c) उपेन्द्र शाह
(d) राम शाह

47. Who among the following Garhwal prince was appointed Mansabdar in the Mughal Court?
(a) Medini Shah
(b) Fatehpati Shah
(c) Upendra Shah
(d) Ram Shah

ANSWER – A

48. ‘कुमाऊँ वाटर रूल्स’ (कुमाऊँ जल संबंधी कानून) किस वर्ष लागू किये गए ?
(a) 1874
(b) 1917
(c) 1940
(d) 1947

48. In which year ‘Kumaon Water Rules’ were implemented
(a) 1874
(b) 1917
(c) 1940
(d) 1947

ANSWER – B

49. टिहरी रियासत में किस डिप्टी कमिश्नर के अधीन ठाकुर जोधसिंह नेगी बन्दोबस्त अधिकारी के रूप में नियुक्त किये गये थे ?
(a) ले. कर्नल यंग
(b) एच. वी. हियरसे
(c) विण्डम
(d) कैप्टेन हेडर

49. In Tehri Riyasat under which Deputy Commissioner Thakur Jodhsingh Negi was appointed as a settlement officer?
(a) Lt. Col. Young
(b) H.V. Hearsay
(c) Windham
(d) Captain Hyder

ANSWER – C

50. गढ़वाल के इतिहास में किस परमार शासक को ‘गर्व-भंजन’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) श्याम शाह
(b) मान शाह
(c) महिपति शाह
(d) पृथ्वीपति शाह

50. Which Parmar ruler is known as ‘Garv-Bhanjan’ in the history of Garhwal?
(a) Shyam Shah
(b) Man Shah
(c) Mahipati Shah
(d) Prithvipati Shah

ANSWER – C

नोट: उत्तराखण्ड में गर्व-भंजक की उपाधि माधो सिंह भंडारी (Madho Singh Bhandari) को प्राप्त है।

51. निम्न में से कौन सा राजवंश तालेश्वर ताम्रशासनों से संबंधित है ?
(a) नाग वंश
(b) पौरव वंश
(c) कत्यूरी वंश
(d) यदु वंश

51. Which one among the following royal dynasties is associated with the Taleshwar copper plate grants?
(a) Naga dynasty
(b) Paurav dynasty
(c) Katyuri dynasty
(d) Yadu dynasty

ANSWER – B

52. ‘बाड़ाहाट शक्ति स्तंभ’ अभिलेख निम्न में से किससे संबंधित है ?
(a) गुह
(b) सर्ववर्मन
(c) सेनवर्मन
(d) चक्रेश्वर

52. ‘Barahat Shakti Stambh’ inscription is related to which of the following?
(a) Guh
(b) Sarva Varman
(c) Sen Varman
(d) Chakreshwar

ANSWER – A

53. उत्तराखण्ड में ‘चौमू देवता’ की पूजा की जाती है
(a) वनों की सुरक्षा हेतु
(b) दुधारू मवेशियों की सुरक्षा हेतु
(c) फसलों की सुरक्षा हेतु
(d) बीमारियों से सुरक्षा हेतु

53. ‘Chaumu Deity’ is worshipped in Uttarakhand for
(a) the protection of forests
(b) the protection of milch cattle
(c) the protection of crops
(d) the protection from diseases

ANSWER – B

54. निम्न में से किन दो राज्यों के मध्य ‘तामाढौंड’ का युद्ध लड़ा गया ?
(a) गढ़वाल और सिरमौर
(b) कुमाऊँ और गढ़वाल
(c) तिब्बत और गढ़वाल
(d) तिब्बत और कुमाऊँ

54. Between which of the following two kingdoms was the battle of ‘Tamadhaund’ fought?
(a) Garhwal and Sirmaur
(b) Kumaon and Garhwal
(c) Tibet and Garhwal
(d) Tibet and Kumaon

ANSWER – B

55. सन् 1917 में अल्मोड़ा में आयोजित ‘कुमाऊँ परिषद’ के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?
(a) हरगोविन्द पन्त
(b) जयदत्त जोशी
(c) बद्रीदत्त पाण्डे
(d) गोविन्द बल्लभ पन्त

55. Who chaired the first conference of ‘Kumaon Parishad’ organized at Almora in 1917?
(a) Hargovind Pant
(b) Jaidutt Joshi
(c) Badridutt Pande
(d) Govind Ballabh Pant

ANSWER – B

56. ‘समता’ समाचार पत्र के संस्थापक कौन थे ?
(a) हरिप्रसाद टम्टा
(b) श्रीकृष्ण टम्टा
(c) रामप्रसाद टम्टा
(d) जयानंद भारती

56. Who was the founder of the newspaper ‘Samata’?
(a) Hariprasad Tamta
(b) Shrikrishna Tamta
(c) Ramprasad Tamta
(d) Jayanand Bharti

ANSWER – A

57. निम्नलिखित सागरों में से किसमें लवणता सबसे अधिक है ?
(a) लाल सागर
(b) उत्तरी सागर
(c) अरब सागर
(d) भूमध्य सागर

57. Which one of the following seas has the highest salinity?
(a) Red Sea
(b) North Sea
(c) Arabian Sea
(d) Mediterranean Sea

ANSWER – A

58. “खुदायी खिदमतगार” (खुदा के बन्दे) को इनके द्वारा स्थापित किया गया
(a) शौकत अली
(b) खान अब्दुल गफ्फार खान
(c) एम. ए. जिन्नाह
(d) एम. ए. अंसारी

58. The “Khudai Khidmatgar” (Servants of God) was founded by
(a) Shaukat Ali
(b) Khan Abdul Ghaffar Khan
(c) M.A. Jinnah
(d) M.A. Ansari

ANSWER – B

59. निम्नलिखित में से किस देश में आजाद हिंद फौज का गठन हुआ था ?
(a) भारत
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) जर्मनी

59. Azad Hind Fauz was formed in which of the following country?
(a) India
(b) Singapore
(c) Japan
(d) Germany

ANSWER – B

60. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है ?

शैलाश्रय चित्र स्थल जनपद
कालामाटी चम्पावत
किमनीग्राम उत्तरकाशी
फडकानौली चमोली
मल्ला पैनाली अल्मोड़ा

60. Which one of the following is correctly matched?

Painted Rock Shelters Site District
Kalamati Champawat
Kimnigram Uttarkashi
Farkanauli Chamoli
Malla Painali Almora

ANSWER – D

61. उत्तराखण्ड में ‘चित्रेश्वर’ प्रकार के सिक्के किसने निर्गत किए ?
(a) कत्यूरी
(b) कुणिन्द
(c) चन्द
(d) परमार

61. Who issued the ‘Chitreshwar’ type of coins in Uttarakhand?
(a) Katyuri
(b) Kunind
(c) Chand
(d) Parmar

ANSWER – B

62. एपिरोजेनिक बल परिणाम है
(a) पृथ्वी की क्षैतिज हलचल का
(b) पृथ्वी की लम्बवत् हलचल का
(c) बृहत् संचलन का
(d) विस्थापन का

62. Epeirogenic forces are the result of:
(a) Horizontal earth movements
(b) Vertical earth movements
(c) Mass movements
(d) Displacement

ANSWER – B

63. सहारा मरुस्थल में उत्तर-पूर्व व पूर्व से पश्चिम की ओर बहने वाली शुष्क पवनों को जाना जाता है
(a) बोरा
(b) सिरोक्को
(c) हरमैटन
(d) मिस्ट्रल

63. Dry winds blowing from north-east and east to west of the Sahara desert are known as:
(a) Bora
(b) Sirocco
(c) Harmattan
(d) Mistral

ANSWER – C

64. ‘लटकती घाटी’ स्थलाकृति निम्न में से किस भू-आकृतिक प्रक्रिया से संबंधित है ?
(a) वायु
(b) हिमानी
(c) समुद्री तरंगें
(d) बहता जल

64. The landform of ‘Hanging Valley’ is associated with which of the following geomorphic processes?
(a) Wind
(b) Glacier
(c) Sea Waves
(d) Running Water

ANSWER – B

65. भारत में उष्णकटिबन्धीय शुष्क पर्णपाती वन के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
(1) यह उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहाँ वर्षा 25 से 75 सेमी के मध्य है ।
(2) ये हिमालय की तलहटी से निकलने वाली एक अनियमित चौड़ी पट्टी में पाए जाते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) दोनों (1) और (2)
(d) न तो (1) और न ही (2)

65. Consider the following statements regarding the tropical dry deciduous forest in India:
(1) It is found in the regions, where rainfall is between 25 and 75 cm.
(2) They occur in an irregular wide strip running from the foot of the Himalayas.
Select the correct answer from the code given below:
Code:
(a) (1) only
(b) (2) only
(c) Both (1) and (2)
(d) Neither (1) nor (2)

ANSWER – B

66. निम्नलिखित प्रायद्वीपीय नदियों में से किस एक की प्रवाह लम्बाई सबसे अधिक है ?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) नर्मदा
(d) कावेरी

66. Which one of the following Peninsular rivers has the longest course length?
(a) Godavari
(b) Krishna
(c) Narmada
(d) Cauvery

ANSWER – A

67. निम्न कथनों में से कौन सा भारत में ‘लैटेराइट मिट्टी’ के सन्दर्भ में सही नहीं है ?
(a) इनमें चूना व नाइट्रोजन की कमी होती हैं ।
(b) यह अच्छी निर्माण सामग्री प्रदान करती है ।
(c) यह निक्षालन प्रक्रिया से प्रभावित होती है।
(d) यह नमी पोषक व अधिक चिकनी मृदा कारक (clay factor) होती है।

67. Which of the following statements is not true, with respect to ‘Laterite soils’ in India?
(a) They are deficient in lime and nitrogen.
(b) They provide good building materials.
(c) They are affected by the leaching process.
(d) They are moisture-retentive with a large clay factor.

ANSWER – D

68. गंगा का मैदान व असम घाटी में सामान्यतः कौन सा अपवाह प्रतिरूप पाया जाता है, जो विस्तृत मैदान, मन्द ढाल, अधिक वर्षा व अनेक सहायक नदियों की विशेषता रखता है ?
(a) पूर्ववर्ती अपवाह प्रारूप
(b) द्रुमाकृतिक / वृक्षाकार अपवाह प्रारूप
(c) रेडियल/ अरीय अपवाह प्रारूप
(d) आयताकार अपवाह प्रारूप

68. Which drainage pattern is commonly found in Ganga plains and Assam Valley, characterized by wide plains, gentle slopes, heavy rains and a large number of tributaries?
(a) Antecedent drainage pattern
(b) Dendritic drainage pattern
(c) Radial drainage pattern
(d) Rectangular drainage pattern

ANSWER – B

69. निम्न में से कौन सा एक वन समूह भारत के सर्वाधिक क्षेत्र में विस्तृत है ?
(a) उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार
(b) उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती
(c) उष्णकटिबंधीय नम पर्णपाती
(d) उष्णकटिबंधीय अर्द्ध-सदाबहार

69. Which one of the following groups of forest is spread over the largest area in India?
(a) Tropical Wet Evergreen
(b) Tropical Dry Deciduous
(c) Tropical Moist Deciduous
(d) Tropical Semi-Evergreen

ANSWER – C

70. काबिनी नदी एक सहायक नदी है
(a) कावेरी की
(b) नर्मदा की
(c) तापी की
(d) गोदावरी

70. River Kabini is a tributary of the:
(a) Cauvery
(b) Narmada
(c) Tapi
(d) Godavari

ANSWER – A

71. जब कोरियॉलिस प्रभाव दाब प्रवणता बल द्वारा प्रतिभारित हो जाता है, तो परिणामस्वरूप उत्पन्न पवन को जाना जाता है
(a) ध्रुवीय पवनें
(b) प्रचलित पवनें
(c) भूस्थैतिक पवनें
(d) व्यापारिक पवनें

71. When the Coriolis effect is counter balanced by the pressure gradient force, the resulting wind is termed as:
(a) Polar winds
(b) Prevaling winds
(c) Geostrophic winds
(d) Trade winds

ANSWER – C

72. मैकमोहन रेखा निम्नलिखित विकल्पों में से किसके मध्य सीमा निर्धारित करती है ?
(a) सिक्किम एवं चीन
(b) अरुणाचल प्रदेश एवं चीन
(c) उत्तराखण्ड एवं चीन
(d) हिमाचल प्रदेश एवं चीन

72. The McMahon line demarcates the boundary between which of the following options ?
(a) Sikkim and China
(b) Arunachal Pradesh and China
(c) Uttarakhand and China
(d) Himachal Pradesh and China

ANSWER – B

73. एटॉल का आकार है
(a) आयताकार
(b) दण्डाकार
(c) घोड़े की नाल / अंगूठी के आकार
(d) त्रिभुजाकार

73. The shape of Atoll is:
(a) Rectangular
(b) Rod-shaped
(c) Horse Shoe/Ring Shaped
(d) Triangular

ANSWER – C

74. सूर्य की चमकीली बाह्य परत को जाना जाता है
(a) फोटोस्फीयर
(b) आयनोस्फीयर
(c) मैसोस्फीयर
(d) सूर्य धब्बे

74. The bright outer layer of the sun is known as:
(a) Photosphere
(b) Ionosphere
(c) Mesosphere
(d) Sunspots

ANSWER – A

75. गढ़वाल हिमालय में अधिक ऊंचाई वाले चरागाहों में अस्थायी आवासों को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) मैत
(b) खर्क
(c) खादू
(d) खरसाल

75. Temporary habitats in the high altitude pastures of Garhwal Himalayas are called as
(a) Mait
(b) Kharak
(c) Khadu
(d) Kharsal

ANSWER – B

76. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(1) उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे न्यूनतम है ।
(2) उत्तराखण्ड में रुद्रप्रयाग जिले का लिंगानुपात सर्वाधिक है ।
(3) उ. सिं. नगर में मुस्लिम आबादी का प्रतिशत सर्वाधिक है।
(a) कथन (1), (2) एवं (3) सत्य हैं ।
(b) कथन (2) एवं (3) सत्य हैं।
(c) सभी कथन गलत हैं।
(d) कथन (1) सत्य है ।

76. Which of the following statements are true according to census of India 2011 data?
(1) Uttarkashi district has the lowest density of population in Uttarakhand.
(2) Rudraprayag district has the highest sex ratio in Uttarakhand.
(3) U.S. Nagar has the highest % of Muslim population.
(a) Statement (1), (2) & (3) are true.
(b) Statement (2) and (3) are true.
(c) Above all statements are false.
(d) Statement (1) is true.

ANSWER – D

77. उत्तराखण्ड के किस राष्ट्रीय पार्क को 2015 में प्रोजेक्ट टाइगर स्कीम में सम्मिलित किया गया है ?
(a) जिमकॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क
(b) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(c) गोविन्द राष्ट्रीय पार्क
(d) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क

77. Which of the following National Park of Uttarakhand has been included in Project Tiger Scheme in 2015?
(a) Jim Corbett National Park
(b) Rajaji National Park
(c) Govind National Park
(d) Gangotri National Park

ANSWER – B

78. कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या के प्रतिशत (भारत की जनगणना 2011) के अनुसार जिलों को अवरोही क्रम में सुव्यवस्थित किया गया है। सही विकल्प का चयन करें:
(a) उ. सिं. नगर, देहरादून, पिथौरागढ़, चमोली
(b) देहरादून, उ. सिं. नगर, पिथौरागढ़, चमोली
(c) उ. सिं. नगर, देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़
(d) देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़, उ. सिं. नगर

78. Districts are arranged in descending order in terms of % schedule tribe population to total population (Census of India-2011). Choose the correct option
(a) U.S. Nagar, Dehradun, Pithoragarh, Chamoli
(b) Dehradun, U.S. Nagar, Pithoragarh, Chamoli
(c) U.S. Nagar, Dehradun, Chamoli, Pithoragarh
(d) Dehradun, Chamoli, Pithoragarh, U.S. Nagar

ANSWER – A

79. दुरमीताल उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद में स्थित है ?
(a) नैनीताल
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पिथौरागढ़

79. Durmital is located in which of the following district of Uttarakhand?
(a) Nainital
(b) Chamoli
(c) Rudraprayag
(d) Pithoragarh

ANSWER – B

80. जनपदों को महिला साक्षरता दर के अनुसार आरोही क्रम में सुव्यवस्थित किया गया है। सही विकल्प का चयन करें:
(a) उत्तरकाशी, उ. सिं. नगर, चमोली, नैनीताल
(b) उ. सिं. नगर, हरिद्वार, नैनीताल, उत्तरकाशी
(c) नैनीताल, चमोली, उ. सिं. नगर, उत्तरकाशी
(d) उत्तरकाशी, उ. सिं. नगर, नैनीताल, चमोली

UKPSC PCS Prelims Exam 2024 Paper 1 Answer Key
Uttarakhand Districtwise Male Female Literacy Rate

80. Districts are arranged in ascending order in terms of female literacy rate. Choose the correct option:
(a) Uttarkashi, U.S. Nagar, Chamoli, Nainital
(b) U.S. Nagar, Haridwar, Nainital, Uttarkashi
(c) Nainital, Chamoli, U.S. Nagar, Uttarkashi
(d) Uttarkashi, U.S. Nagar, Nainital, Chamoli

ANSWER – A

81. निम्नलिखित सरिताओं में से कौन सी गिरथी नदी की सहायक नदी है ?
(a) कियोगाढ़
(b) कलसा नदी
(c) बौर नदी
(d) रानी धारा

81. Which of the following stream is the tributary of Girthi river in Uttarakhand?
(a) Kiogad/Kiogadh
(b) Kalsa river
(c) Baur River
(d) Rani Dhara

ANSWER – A

82. पौधारोपण हेतु “मैती आन्दोलन” किसने प्रारम्भ किया था ?
(a) भगत सिंह रावत
(b) कल्याण सिंह रावत
(c) सुन्दरलाल बहुगुणा
(d) मोहन सिंह नेगी

82. Who started the “Maiti Movement” for plantation?
(a) Bhagat Singh Rawat
(b) Kalyan Singh Rawat
(c) Sundar Lal Bahuguna
(d) Mohan Singh Negi

ANSWER – B

83. दूधातोली पर्वत श्रेणी द्वारा पृथक किये गये नदी बेसिनों के सही युग्म का चुनाव करें।
(a) भागीरथी और भिलंगना बेसिन (नदी घाटी)
(b) नयार और अगलार बेसिन (नदी घाटी)
(c) पिण्डर और रामगंगा बेसिन (नदी घाटी)
(d) भिलंगना और मन्दाकिनी बेसिन (नदी घाटी)
83. Select the correct pair of the river basins separated by Dudhatoli Mt. Range.
(a) Bhagirathi and Bhilangana Basin (River Valley)
(b) Nayar and Aglar Basin (River Valley)
(c) Pindar and Ramganga Basın (River Valley)
(d) Bhilangana and Mandakini Basin (River Valley)

ANSWER – B

84. निम्नलिखित में से कौन सा स्थल जाड़गंगा एवं भागीरथी नदी का संगम स्थल है ?
(a) भैरोंघाटी
(b) धरासू
(c) चीरवासा
(d) भुजबासा

84. Which of the following is a point of confluence of river Jadganga and Bhagirathi?
(a) Bhaironghati
(b) Dharasu
(c) Chirbasa
(d) Bhujbasa

ANSWER – A

85. ‘उण्टाधुरा दर्रा’ उत्तराखण्ड के निम्नलिखित हिमनदों में से किस एक के समीप स्थित है ?
(a) पिण्डारी हिमनद
(b) मिलम हिमनद
(c) कफनी हिमनद
(d) सुन्दरढुंगा हिमनद

85. ‘Untadhura Pass’ is situated near which one of the following glaciers of Uttarakhand?
(a) Pindari glacier
(b) Milam glacier
(c) Kafni glacier
(d) Sundardhunga glacier

ANSWER – B

86. निम्नलिखित में से किसको परम्परागत रूप से उत्तराखण्ड में “किसानों का सर्वोत्तम मित्र” कहा जाता है ?
(a) साल
(b) टुन
(c) भीमल
(d) ओक (बांज)

86. Which of the following has been traditionally called as the “Farmer’s best friend” in Uttarakhand?
(a) Sal
(b) Toon/Tun
(c) Bhimal
(d) Oak (Banj)

ANSWER – D

87. लोक लेखा समिति का मुख्य कार्य क्या है ?
(a) नियंत्रक महालेखा परीक्षक (कैग) के वार्षिक प्रतिवेदनों की जाँच करना ।
(b) सरकार की दैनिक गतिविधियों में हस्तक्षेप करना ।
(c) प्रधानमंत्री को सुझाव देना ।
(d) आदेश पारित करना ।

87. What is the main function of Public Accounts Committee?
(a) To examine CAG Annual Reports
(b) To interfere in day-to-day activities of government
(c) To give recommendations to the P.M.
(d) To pass orders

ANSWER – A

88. निम्नलिखित में से किस शहर में ‘दक्षिण-पूर्व एशियाई सहयोग संगठन (आसियान) का मुख्यालय अवस्थित है ?
(a) जकार्ता
(b) बाली
(c) मनीला
(d) हनोई

88. In which of the following cities the central secretariat of ‘Association of South-East Asian Nations’ (ASEAN) is located?
(a) Jakarta
(b) Bali
(c) Manila
(d) Hanoi

ANSWER – A

89. निम्न में से कौन सी सन्धि उसके लागू होने के वर्ष से मेल नहीं खाती ?
(a) परमाणु अप्रसार सन्धि- 1970
(b) सामरिक शस्त्र परिसीमन वार्ताएँ (2) समझौता -1967
(c) आंशिक परमाणु परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि-1963
(d) न्यूक्लीय मुक्त समुद्र तल सन्धि- 1972

89. Which of the following treaties does not match with the year it was executed?
(a) Nuclear Non-Proliferation Treaty – 1970
(b) Strategic Arms Limitation Talks (2) Agreement – 1967
(c) Partial Test Ban Treaty – 1963
(d) Nuclear Free Sea Bed Treaty – 1972

ANSWER – B

90. निम्न में से क्या भारतीय संविधान का दर्शन नहीं है ?
(a) साम्यवादी राज्य
(b) कल्याणकारी राज्य
(c) समाजवादी राज्य
(d) राजनीतिक समानता

90. Which of the following is not the philosophy of the Indian Constitution?
(a) Communist State
(b) Welfare State
(c) Socialist State
(d) Political Equality

ANSWER – A

91. 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से कौन से शब्द सम्मिलित नहीं थे ?
(1) गणतंत्र
(2) विश्वसनीय
(3) समाजवादी
(4) गैर-धार्मिक
(a) (1), (2), (3)
(b) (2), (3), (4)
(c) (1), (2), (4)
(d) (3), (4)

91. Which of the following words were not present in the preamble of the Indian Constitution adopted on November 26, 1949?
(1) Republic
(2) Reliable
(3) Socialist
(4) Non-religious
(a) (1), (2), (3)
(b) (2), (3), (4)
(c) (1), (2), (4)
(d) (3), (4)

ANSWER – B

92. राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश लाए जाने की शक्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) यह संसद की विधायी शक्तियों से जुड़ा हुआ है।
(b) अनुच्छेद 123 में इसका उल्लेख है।
(c) संसद के सत्र के दोबारा शुरू होने के 6 सप्ताह बाद यह निष्प्रभावी हो जाएगा ।
(d) राष्ट्रपति द्वारा इसे कभी वापिस नहीं लिया जा सकता ।

92. Which of the following statements is not correct regarding the issuance of Ordinance by the President?
(a) It is linked to the legislative powers of Parliament.
(b) Article 123 deals with it.
(c) It ceases to exist after six weeks of Parliament Session.
(d) President can never repeal it.

ANSWER – D

93. नदियों एवं उन पर बनी हुई जलविद्युत परियोजनाओं को सुमेलित करें :

परियोजना का नाम नदी
कोटेश्वर आसन
कुल्हल अलकनन्दा
तपोवन विष्णुगाड़ भागीरथी
विष्णुप्रयाग धौली

A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 4 1 3
(d) 3 1 4 2

93. Match the hydroelectric projects with the river on which they are constructed:

Name of Project River
Koteshwar Asan
Kulhal Alaknanda
Tapovan Vishnugad Bhagirathi
Vishnuprayag Dhauli

A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 4 1 3
(d) 3 1 4 2

ANSWER – D

94. वन सर्वेक्षण रिपोर्ट-2021 के अनुसार, उत्तराखंड में निम्नलिखित में से किस जनपद का वनाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक (जनपद के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का वनों के अंतर्गत प्रतिशत) है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) रुद्रप्रयाग
(c) देहरादून
(d) टिहरी गढ़वाल

94. According to Forest Survey Report-2021, which of the following districts has the highest percentage of forest cover (% forest cover to total geographical area of the district) in Uttarakhand?
(a) Almora
(b) Rudraprayag
(c) Dehradun
(d) Tehri Garhwal

ANSWER – B

95. भारतीय संविधान के अनुसार निम्न में से कौन राज्य का प्रमुख होता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) गृहमंत्री
(d) उप-राष्ट्रपति

95. According to the Constitution of India, who among the following is the Head of the State?
(a) Prime Minister
(b) President
(c) Home Minister
(d) Vice-President

ANSWER – B

96. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा भाग केन्द्र और राज्य के मध्य सम्बंधों से संबंधित है ?
(a) भाग-3
(b) भाग-4
(c) भाग-6
(d) भाग-11

96. Which of the following parts of the Indian Constitution deals with the relations between the Union and the State?
(a) Part-3
(b) Part-4
(c) Part-6
(d) Part-11

ANSWER – D

97. भारत में रहने वाले ब्रिटिश नागरिक को निम्न में से कौन सा अधिकार प्राप्त नहीं है ?
(a) व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतन्त्रता
(b) विधि के समक्ष समानता
(c) प्राण एवं दैहिक स्वतन्त्रता
(d) धार्मिक स्वतन्त्रता (विश्वास)

97. Which of the following rights is not enjoyed by a British Citizen residing in India?
(a) Freedom of Trade and Profession
(b) Equality Before Law
(c) Freedom of Life and Liberty
(d) Religious Freedom (Faith)

ANSWER – A

98. राष्ट्रपति के पास निम्न में से किन पर विनियम बनाने की शक्ति है ?
(a) दादरा एवं नगर हवेली
(b) दमन व दीव
(c) गोवा, दमन व दीव
(d) पुडुचेरी
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 3
(c) 1, 3, 4
(d) 1, 2, 4

98. The President has the power to make regulations regarding which of the following?
(a) Dadra Nagar Haveli
(b) Daman and Diu
(c) Goa, Daman and Diu
(d) Puducherry
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 2, 3
(c) 1, 3, 4
(d) 1, 2, 4

ANSWER – D

99. भारत के संविधान के निर्माताओं का मस्तिष्क निम्नलिखित में से किसमें परिलक्षित होता है ?
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत
(d) मौलिक कर्तव्य

99. The mind of the makers of the Constitution of India is reflected in which of the following?
(a) The Preamble
(b) The Fundamental Rights
(c) The Directive Principles of the State Policy
(d) The Fundamental Duties

ANSWER – A

100. निम्नलिखित में से कौन भारत के यूनेस्को रचनात्मक शहरों में से एक नहीं है ?
(a) वाराणसी (संगीत)
(b) कोजीकोड (साहित्य)
(c) चेन्नई (संगीत)
(d) पुणे (साहित्य)

100. Which of the following is not one of the UNESCO creative cities from India?
(a) Varanasi (Music)
(b) Kozhikode (Literature)
(c) Chennai (Music)
(d) Pune (Literature)

ANSWER – D

101. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को निम्नलिखित में से किसके द्वारा पद से हटाया जा सकता है ?
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) महाभियोग द्वारा
(d) मंत्रि-परिषद् द्वारा

101. The Chairman of Union Public Service Commission can be removed from his post by
(a) The Prime Minister
(b) The President
(c) Impeachment
(d) Council of Ministers

ANSWER – B

102. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) राज्य का यह कर्तव्य है कि कानून निर्माण में इन सिद्धांतों को लागू करें।
(b) यह देश के सुशासन में मौलिक हैं।
(c) यह राज्य पर एक कानूनी कर्त्तव्य लागू करते हैं।
(d) यह विधायिका और कार्यपालिका के लिए केवल निर्देश हैं।

102. Regarding the Directive Principles of State Policy, which one of the following statements is not correct?
(a) It is the duty of the State to apply these principles in making laws.
(b) They are fundamental in the governance of the country.
(c) They impose a legal duty on the State.
(d) They are merely instructions to the legislature and executive.

ANSWER – C

103. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड का प्रथम मंत्री था ?
(a) श्री सतपाल महाराज
(b) श्री नित्यानंद स्वामी
(c) श्री नारायण दत्त तिवारी
(d) श्री भगत सिंह कोश्यारी

103. Who among the following was the first Chief Minister of Uttarakhand?
(a) Shri Satpal Maharaj
(b) Shri Nityanand Swami
(c) Shri Narayan Dutt Tiwari
(d) Shri Bhagat Singh Koshyari

ANSWER – C

104. उत्तराखण्ड की पहली विधान सभा में निम्न में से महिला विधायकों की कितनी संख्या थी ?
(a) 8 (आठ)
(b) 7 (सात)
(c) 6 (छः)
(d) 4 (चार)

104. How many of the following women M.L.A.s were there in the first Legislative Assembly of Uttarakhand?
(a) 8 (Eight)
(b) 7 (Seven)
(c) 6 (Six)
(d) 4 (Four)

ANSWER – D

105. लोक सभा के अध्यक्ष के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) अध्यक्ष पद ग्रहण के समय से छः महीने के भीतर सदन का सदस्य बनना चाहिए।
(b) जब तक वह सदन का सदस्य है तब तक अध्यक्ष रहता है।
(c) अध्यक्ष लोक सभा के भंग होने पर भी अपने पद पर बना रहता है।
(d) अध्यक्ष को लोक सभा के सदस्यों द्वारा हटाया जा सकता है।

105. Which of the following statements is not true about the Speaker of Lok Sabha?

(a) The Speaker has to be a member of the house within six months of assuming office.
(b) He remains Speaker as long as he is a member of the house.
(c) The Speaker continues in office even if Lok Sabha is dissolved.
(d) The Speaker can be removed by the members of Lok Sabha.
ANSWER – A

106. निम्न में से कौन अब अस्तित्व में नहीं है ?
(a) राष्ट्रीय महिला आयोग
(b) अल्पसंख्यक आयोग
(c) योजना आयोग
(d) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

106. Which one of the following is not in existence now?
(a) National Commission for Women
(b) Minority Commission
(c) Planning Commission
(d) National Human Rights Commission

ANSWER – C

107. निम्न में से किस लोक सभा ने अपना पाँच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं किया ?
(a) आठवीं लोक सभा
(b) तेरहवीं लोक सभा
(c) दूसरी लोक सभा
(d) सोलहवीं लोक सभा

107. Which of the following Lok Sabhas did not complete its full five-year term?
(a) Eighth Lok Sabha
(b) Thirteenth Lok Sabha
(c) Second Lok Sabha
(d) Sixteenth Lok Sabha

ANSWER – B

108. संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अंतर्राज्यीय परिषद की स्थापना की गई है ?
(a) अनुच्छेद 360
(b) अनुच्छेद 263
(c) अनुच्छेद 365
(d) अनुच्छेद 368

108. Under which of the following Articles of the Constitution, Inter-State Council has been constituted?
(a) Article 360
(b) Article 263
(c) Article 365
(d) Article 368

ANSWER – B

109. विदेशी मुद्रा प्रबन्धन विनिमय (FEMA) कब अस्तित्व में आया ?
(a) 1973
(b) 1980
(c) 1998
(d) 1999

109. In which year did the Foreign Exchange Management Act (FEMA) come into existence?
(a) 1973
(b) 1980
(c) 1998
(d) 1999

ANSWER – D

110. प्रिवेंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट (PMLA) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है ?
(a) इसमें काले धन के सृजन से सम्बन्धित सभी प्रमुख अपराध सम्मिलित हैं।
(b) कर चोरी एवं तस्करी मनी लांडरिंग की परिभाषा से बाहर रखे गए हैं।
(c) इस अधिनियम के दायरे में आने वाले केस गैर-जमानती होते हैं।
(d) मनी लांडरिंग डायरेक्टर को वित्तीय संस्थाओं द्वारा संधारित रिकॉर्ड मँगवाने का अधिकार नहीं है।

110. Which of the following statements related to the Prevention of Money Laundering Act (PMLA) is not true?
(a) It includes all major offences which help in the generation of black money.
(b) Tax evasion and smuggling have been kept out of the definition of money laundering.
(c) Any case under this Act is non-bailable.
(d) The Director of Money Laundering is not given the power to call for the records maintained by Financial Institutions (FIs).

ANSWER – D

111. वैश्विक अर्थव्यवस्था में ब्रिक्स (BRICS) महत्त्वपूर्ण है। ब्रिक्स के सम्बन्ध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
(a) इसमें विश्व की जनसंख्या का 40 प्रतिशत से अधिक भाग आता है।
(b) इसमें विश्व के कुल सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 24 प्रतिशत भाग आता है।
(c) वैश्विक व्यापार का लगभग 46 प्रतिशत व्यापार इसमें सम्मिलित देशों से होता है।
(d) प्रथम ब्रिक्स बैठक 2009 में रूस में सम्पन्न हुई थी।

111. BRICS is important in Global economy. Which of the following statements about BRICS is not correct?
(a) It represents more than 40 percent of the global population.
(b) It represents around 24 percent of the World GDP.
(c) It represents around 46 percent of Global trade.
(d) First BRICS Summit was held in 2009 in Russia.

ANSWER – C

112. सतत् विकास रिपोर्ट 2023 के अनुसार भारत का स्थान (रैंक) क्या है ?
(a) 111वाँ
(b) 112वाँ
(c) 131वाँ
(d) 140वाँ

112. As per the Sustainable Development Report 2023, what is the rank of India?
(a) 111th
(b) 112th
(c) 131st
(d) 140th

ANSWER – B

113. ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ (PM KISAN) योजना प्रभाव में आई थी
(a) अप्रैल 1, 2018 से
(b) फरवरी 24, 2019 से
(c) दिसंबर 1, 2019 से
(d) अप्रैल 1, 2019 से

113. ‘Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi’ (PM-KISAN) Yojana came into effect from:
(a) April 1, 2018
(b) February 24, 2019
(c) December 1, 2019
(d) April 1, 2019

ANSWER – B

114. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 के अनुसार, स्थिर जनसंख्या की स्थिति को प्राप्त करने का दीर्घकालिक उद्देश्य है
(a) 2030 तक
(b) 2035 तक
(c) 2040 तक
(d) 2045 तक

114. The long-term objective of the National Population Policy 2000 is to achieve a stable population by
(a) 2030
(b) 2035
(c) 2040
(d) 2045

ANSWER – D

115. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण एशियाई वरीयता व्यापार करार (SAPTA) का सदस्य नहीं है ?
(a) चीन
(b) मालदीव
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल

115. Which of the following is not a member of the South Asian Preferential Trade Agreement (SAPTA)?
(a) China
(b) Maldives
(c) Bangladesh
(d) Nepal

ANSWER – A

116. किसी अर्थव्यवस्था में खाद्य और ऊर्जा की कीमतों सहित कुल मुद्रास्फीति का माप कहलाता है
(a) शीर्ष (हेडलाइन) मुद्रास्फीति
(b) मूल (कोर) मुद्रास्फीति
(c) परिष्कृत मूल मुद्रास्फीति
(d) इनमें से कोई नहीं

116. A measure of the total inflation within an economy, including food and energy prices, is called
(a) Headline inflation
(b) Core inflation
(c) Refined core inflation
(d) None of these

ANSWER – A

117. निम्न में से कौन नीति आयोग की शासी परिषद के भाग नहीं हैं ?
(a) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
(b) दिल्ली तथा पुडुचेरी के मुख्यमंत्री
(c) राज्यों के राज्यपाल
(d) अंडमान और निकोबार द्वीपों के लैफ्टिनेंट गवर्नर

117. From the following, who is not part of the governing council of NITI Aayog?
(a) All Chief Ministers of the States
(b) Chief Ministers of Delhi and Puducherry
(c) Governors of States
(d) Lieutenant Governors of Andaman and Nicobar Islands

ANSWER – C

118. निम्न में से कौन उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश नहीं रहे हैं ?
(a) विकास श्रीधर सिरपुकर
(b) जगदीश सिंह खेहर
(c) राघवेन्द्र सिंह चौहान
(d) पंकज पुरोहित

118. Who among the following has not been the Chief Justice of Uttarakhand High Court?
(a) Vikas Shridhar Sirpurkar
(b) Jagdish Singh Khehar
(c) Raghvendra Singh Chauhan
(d) Pankaj Purohit

ANSWER – D

119. उत्तराखण्ड राज्य में निम्नलिखित में से कौन सी लोक सभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है ?
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) अल्मोड़ा
(d) पौड़ी गढ़वाल

119. Which parliament seat of Uttarakhand State is reserved for Scheduled Caste?
(a) Nainital
(b) Haridwar
(c) Almora
(d) Pauri-Garhwal

ANSWER – C

120. केन्द्र सरकार में उत्तराखण्ड से निम्न में से कौन वर्ष 2019 में मानव संसाधन विकास/शिक्षा मंत्री थे ?
(a) अजय टम्टा
(b) बी. सी. खंडूरी
(c) के.सी. पंत
(d) रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

120. Who among the following was the Human Resource Development/Education Minister from Uttarakhand in the Central Government in the year 2019?
(a) Ajay Tamta
(b) B.C. Khanduri
(c) K.C. Pant
(d) Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’

ANSWER – D

121. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) शुरू किया गया था
(a) 2007-08 में
(b) 2006-07 में
(c) 2008-09 में
(d) 2009-10 में

121. National Food Security Mission (NFSM) was launched in
(a) 2007-08
(b) 2006-07
(c) 2008-09
(d) 2009-10

ANSWER – A

122. वर्ष 2022-2023 में उत्तराखण्ड के किस जनपद का मछली उत्पादन में प्रथम स्थान रहा है ?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) उधमसिंह नगर
(d) टिहरी गढ़वाल

122. In Uttarakhand State, which district got first place in fish production in 2022-2023?
(a) Dehradun
(b) Haridwar
(c) Udhamsingh Nagar
(d) Tehri Garhwal

ANSWER – C

123. उत्तराखण्ड में किस जिले में कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का सर्वाधिक वन आवरण प्रतिशत है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) नैनीताल
(c) चम्पावत
(d) पौड़ी गढ़वाल

123. Which district of Uttarakhand has the highest forest cover share percentage to its total geographical area?
(a) Rudraprayag
(b) Nainital
(c) Champawat
(d) Pauri Garhwal

ANSWER – B

124. उत्तराखण्ड सरकार ने राजकोषीय उत्तरदाधिकार एवं बजट प्रबन्धन अधिनियम कब पारित किया ?
(a) 2003 में
(b) 2007 में
(c) 2005 में
(d) 2009 में

124. When did the Government of Uttarakhand pass the Fiscal Responsibility and Budget Management Act?
(a) In 2003
(b) In 2007
(c) In 2005
(d) In 2009

ANSWER – C

125. एन. एफ. एच. एस. (NFHS) 2019-21 सर्वेक्षण के आधार पर, उत्तराखण्ड में बहुआयामी गरीबी 2019-21 में थी :
(a) 11.30 प्रतिशत
(b) 13.37 प्रतिशत
(c) 12.55 प्रतिशत
(d) 9.67 प्रतिशत

125. On the basis of NFHS 2019-21 survey, the Multidimensional poverty in Uttarakhand in 2019-21 was
(a) 11.30 percent
(b) 13.37 percent
(c) 12.55 percent
(d) 9.67 percent

ANSWER – D

126. GHz शब्द कम्प्यूटर की किस विशेषता का सूचक है ?
(a) पिक्सेल की संख्या
(b) रेजोलुशन
(c) रफ्तार
(d) भंडारण

126. The term GHz is the indicator of which feature of the computer?
(a) Number of Pixels
(b) Resolution
(c) Speed
(d) Storage

ANSWER – C

127. निम्नलिखित में से कौन सी पाँचवीं जनरेशन की ए.आई. प्रोग्रामिंग भाषा है ?
(a) SQL
(b) C++
(c) C
(d) Prolog

127. Which of the following is the 5th generation AI programming language?
(a) SQL
(b) C++
(c) C
(d) Prolog

ANSWER – D

128. 1200 से 2400 बिट प्रति सेकण्ड तक मध्यम गति संचार रेंज के लिए कौन सी मॉड्यूलेशन तकनीक को प्राथमिकता दी जाती है ?
(a) आयाम मॉड्यूलेशन
(b) आवृत्ति मॉड्यूलेशन
(c) चरण मॉड्यूलेशन
(d) इनमें से कोई नहीं

128. Which modulation technique is preferred for medium speed communication range upto 1200 to 2400 bits per second?
(a) Amplitude modulation
(b) Frequency modulation
(c) Phase modulation
(d) None of these

ANSWER – B

129. 10 cm त्रिज्या की 100 कसकर लपेटे गए फेरों की किसी ऐसी कुंडली पर विचार कीजिए जिससे 14 विद्युत धारा प्रवाहित हो रही है। कुंडली के केन्द्र पर चुंबकीय क्षेत्र का परिमाण क्या होगा ?
(a) 6.28 × 10-4 T
(b) 6.28 × 10-3 T
(c) 2.68 × 10-4 T
(d) 6.82 × 10-2 T

129. Consider a tightly wound 100 turn coil of radius 10 cm, carrying a current of 1A. What will be the magnitude of the magnetic field at the centre of the coil?
(a) 6.28 × 10-4 T
(b) 6.28 × 10-3 T
(c) 2.68 × 10-4 T
(d) 6.82 × 10-2 T

ANSWER – A

130. दो झिरियाँ एक मिलीमीटर दूर बनाई गई हैं और परदे को एक मीटर दूर रखा गया है। फ्रिंज अंतराल कितना होगा जब 500 nm तरंगदैर्ध्य का नीला हरा प्रकाश प्रयोग में लाया जाता है ?
(a) 0.5m
(b) 0.5mm
(c) 50mm
(d) 50m

130. Two slits are made one millimetre apart and the screen is placed one metre away. What is the fringe separation when blue-green light of wavelength 500 nm is used?
(a) 0.5 m
(b) 0.5 mm
(c) 50 mm
(d) 50 m

ANSWER – B

131. एक 0.12 kg द्रव्यमान की एक गेंद जो 20 ms-1 की चाल से चल रही है, की दे ब्रॉग्ली तरंगदैर्ध्य क्या होगी ?
(a) 6.63 × 10-30 m
(b) 6.63 × 10-34 m
(c) 2.76 × 10-30 m
(d) 2.76 × 10-34 m

131. What will be the de Broglie wavelength of a ball of mass 0.12 kg moving with a speed of 20 ms-1?
(a) 6.63 × 10-30 m
(b) 6.63 × 10-34 m
(c) 2.76 × 10-30 m
(d) 2.76 × 10-34 m

ANSWER – D

132. खाद्य पदार्थों के डिब्बों के अंदर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है। क्योंकि
(a) टिन की अपेक्षा जिंक ज्यादा महंगा है।
(b) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है।
(c) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है ।
(d) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

132. Food cans are coated with Tin instead of Zinc, because
(a) Zinc is more expensive than Tin.
(b) The melting point of Zinc is higher than Tin.
(c) Zinc is more reactive than Tin.
(d) Zinc is less reactive than Tin.

ANSWER – C

133. जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तराखण्ड के किस जनपद में महिला साक्षरता दर सबसे कम थी ?
(a) हरिद्वार
(b) उधमसिंह नगर
(c) उत्तरकाशी
(d) टिहरी गढ़वाल

133. As per census 2011, which of the following district of Uttarakhand had the lowest female literacy rate?
(a) Haridwar
(b) Udhamsingh Nagar
(c) Uttarkashi
(d) Tehri Garhwal

ANSWER – C

134. उत्तराखण्ड का कितना प्रतिशत (लगभग) भाग मैदानी है ?
(a) 25
(b) 18
(c) 14
(d) 20

134. What percentage (approximately) of Uttarakhand is plain area?
(a) 25%
(b) 18%
(c) 14%
(d) 20%

ANSWER – C

135. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम राष्ट्रीय सम्पोषणीय कृषि मिशन (NMSA) से संबंधित नहीं है ?
(a) RAD
(b) SHC
(c) RKVY
(d) PM-KSY

135. Which of the following programme is not associated with the National Mission for Sustainable Agriculture (NMSA)?
(a) RAD
(b) SHC
(c) RKVY
(d) PM-KSY

ANSWER – D

136. उत्तराखण्ड में UTDB की स्थापना ____ को प्रोत्साहन देने के लिए की गई है।
(a) तकनीक
(b) पर्यटन
(c) व्यापार
(d) प्रशिक्षण

136. UTDB is established in Uttarakhand to promote
(a) Technology
(b) Tourism
(c) Trade
(d) Training

ANSWER – B

137. कौन सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम पर्यावरण की सुरक्षा और सुधार तथा वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा से संबंधित है ?
(a) 1972
(b) 1974
(c) 1976
(d) 1978

137. Which Constitutional Amendment Act relates to the protection and improvement of environment and safeguarding of forests and wildlife ?
(a) 1972
(b) 1974
(c) 1976
(d) 1978

ANSWER – C

138. निम्नलिखित में से कौन हाइड्रोफाइट्स को आर्द्रभूमि और दलदल में पनपने में मदद करता है जहाँ समय-समय पर जलस्तर में उतार-चढ़ाव होता है ?
(a) राइज़ोमैट्स जड़ें
(b) जलमग्न जड़ें
(c) एरेनकाइमा ऊतक
(d) राइजोफोर

138. Which of the following helps some hydrophytes to thrive in wetlands and marshes where water level fluctuates time to time?
(a) Rhizomatous roots
(b) Submergent roots
(c) Aerenchyma tissue
(d) Rhizophores

ANSWER – C

139. ग्लोबल वार्मिंग में विभिन्न ग्रीन हाउस गैसों का सापेक्ष योगदान नीचे दिया गया है। गलत जोड़ी की पहचान करें ।
(a) CH4 – 20%
(b) CFCS – 14%
(c) CO2 – 40%
(d) N2O – 6%

139. The relative contribution of different greenhouse gases to global warming is given below. Identify the incorrect pair.
(a) CH4 – 20%
(b) CFCS – 14%
(c) CO2 – 40%
(d) N2O – 6%

ANSWER – C

140. एंटिबायोटिक शब्द किसके द्वारा गढ़ा गया ?
(a) डैवी और रत्नौफ
(b) ऐडवर्ड ओ. विलसन
(c) एम. पर्ल
(d) सेलमैन बॉक्समैन

140. The term antibiotic was coined by
(a) Davie and Ratnoff
(b) Edward O. Wilson
(c) M. Pearl
(d) Selman Waksman

ANSWER – D

141. निम्नलिखित में से कौन सा पुनः संयोजक डी.एन.ए. प्रौद्योगिकी द्वारा उत्पादित पहला मानव हॉर्मोन है ?
(a) इस्ट्रोजन
(b) टैस्टोस्टेरोन
(c) इंसुलिन
(d) थाइरोक्सीन

141. Which of the following is the first human hormone produced by recombinant DNA technology?
(a) Estrogen
(b) Testosterone
(c) Insulin
(d) Thyroxine

ANSWER – C

142. हाइब्रिडोमा तकनीक किसके द्वारा विकसित की गई थी ?
(a) लूइस पाश्चर
(b) जॉर्ज कोहलर और सिसर मिलस्टीन
(c) ऐडवर्ड जेनर
(d) बर्नेट

142. The hybridoma technique was developed by whom?
(a) Louis Pasteur
(b) George Kohler and César Milstein
(c) Edward Jenner
(d) Burnet

ANSWER – B

143. निम्नलिखित में से किसका उपयोग किडनी प्रतिरोपण के लिए प्रतिरक्षा दमनकारी के रूप में किया जाता है ?
(a) प्रतिजैविक
(b) वैक्सिन
(c) इंटरफेरोन
(d) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षी

143. Which of the following is used as an immunosuppressor for kidney transplantation?
(a) Antibiotics
(b) Vaccines
(c) Interferon
(d) Monoclonal antibodies

ANSWER – D

144. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) गोविन्द वन्यजीव विहार – 1955
(b) फूलों की घाटी – 1982
(c) केदारनाथ वन्यजीव विहार – 1979
(d) अस्कोट वन्यजीव विहार – 1986

144. Which of the following pairs is not correctly matched ?
(a) Govind Wildlife Sanctuary – 1955
(b) Valley of Flowers – 1982
(c) Kedarnath Wildlife Sanctuary – 1979
(d) Askote Wildlife Sanctuary – 1986

ANSWER – C

145. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) सोना नदी वन्यजीव विहार – पौड़ी गढ़वाल
(b) अस्कोट वन्यजीव विहार – पिथौरागढ़
(c) गोविन्द वन्यजीव बिहार – चमोली गढ़वाल
(d) बिनसर वन्यजीव विहार – अल्मोड़ा

145. Which of the following pairs is not correctly matched ?
(a) Sona Nadi Wildlife Sanctuary – Pauri Garhwal
(b) Askote Wildlife Sanctuary – Pithoragarh
(c) Govind Wildlife Sanctuary – Chamoli Garhwal
(d) Binsar Wildlife Sanctuary – Almora

ANSWER – C

146. 2024 के लोक सभा चुनाव के दौरान ‘मालोगाम’ नाम के जिस पोलिंग स्टेशन पर एक ही वोटर था, वह किस राज्य में स्थित है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम

146. ‘Malogam’, the polling station with only one voter during 2024 Lok Sabha elections falls in which state?
(a) Himachal Pradesh
(b) Assam
(c) Arunachal Pradesh
(d) Mizoram

ANSWER – C

147. एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्धआयु 4 महीना है; इस पदार्थ का 3/4 भाग क्षय होने में कितना समय लगेगा ?
(a) 12 महीने
(b) 8 महीने
(c) 4 महीने
(d) 3 महीने

147. The half-life of a radioactive substance is 4 months. How much time it will take to decay
3/4th of the substance?
(a) 12 months
(b) 8 months
(c) 4 months
(d) 3 months

ANSWER – B

148. निम्न में से कौन सी एक सबसे अधिक क्रियाशील धातु है ?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) कैल्सियम
(d) आयरन

148. Which one of the following is the highest reactive metal ?
(a) Sodium
(b) Potassium
(c) Calcium
(d) Iron

ANSWER – B

149. भौगोलिक क्षेत्र जो विशेष रूप से स्थानिक, दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों में समृद्ध हैं और अपेक्षाकृत छोटे क्षेत्रों में सीमित व निवास स्थान के नुकसान का सामना कर रहे हैं, उन्हें कहा जाता है
(a) रेड स्पॉट्स
(b) ग्लो स्पॉट्स
(c) हॉट स्पॉट्स
(d) वेट स्पॉट्स

149. The geographical regions which are particularly rich in endemic, rare and threatened species, found relatively in small areas and facing significant habitat loss are referred to as
(a) Red spots
(b) Glow spots
(c) Hot spots
(d) Wet spots

ANSWER – C

150. वे जीव जो 0-15 °C तापमान में सबसे अच्छी वृद्धि करते हैं, कहलाते हैं
(a) थर्मोफाइल्स
(b) साइक्रोफाइल्स
(c) हाइड्रोफाइल्स
(d) मीजोफाइल्स

150. Organisms which grow best in the temperature range of 0-15 °C are referred to as:
(a) Thermophiles
(b) Psychrophiles
(c) Hydrophiles
(d) Mesophiles

ANSWER – B

If you find any mistake or error in answers please comment below or join our telegram channel: https://www.t.me/gksarkari

Check our other post on the Recruitment of 99 Assistant Personal Secretaries by the Uttarakhand Public Service Commission:

UKPSC APS Vacancy 2024: UKPSC APS Notification Released for 99 Posts

Leave a Comment