Introduction to How to learn kruti dev typing in 2024 in hindi
नमस्कार दोस्तों यदि आप कृति देव टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।
इस ब्लॉग में हम आपको सिखायेंगे कि आप कृति देव फॉन्ट को कैसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करें, कृति देव फॉन्ट में टाइपिंग को कैसे सीखें और कृति देव में टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं।
साथ ही आपको कृति देव कीबोर्ड लेआउट (Kruti dev keyboard layout), की पीडीएफ भी आपको प्रदान की जाएगी जिसे आप प्रिंट करा कर अपने सामने रख सकते हैं।
कृति देव फॉन्ट के बारे में (About kruti dev font)
कृति देव फॉन्ट हिंदी भाषा का एक लोकप्रिय फॉन्ट है, विकिपीडिया के अनुसार कृति देव फॉन्ट का आविष्कार कृति देव द्वारा किया गया था, हालांकि कृति देव फॉन्ट के आविष्कारक (developer of kruti dev) के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
सन् 2000 के समय जब टाइपराइटर का जमाना हुआ करता था उस समय कृति देव फॉन्ट (Kruti Dev font) का आविष्कार किया गया था, तब से लेकर आज कंप्यूटर के युग तक हिंदी टाइप करने वाले टाइपिस्टों के लिए कृति देव फॉन्ट बहुत उपयोगी रहा है।
कृति देव फॉन्ट की सहायता से हम हिंदी भाषा में टाइपिंग कर पाते हैं। वैसे तो हिंदी टाइपिंग के लिए हम मंगल फॉन्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन हम इस ब्लॉग में कृति देव फॉन्ट के बारे में बात कर रहे हैं।
कृति देव फॉन्ट सीखने का फायदा यह होता है कि यदि आप कनिष्ठ सहायक, स्टेनो या अन्य क्लर्कल सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो वहां पर हिंदी में टाइपिंग टेस्ट कृति देव फॉन्ट में आयोजित होती हैं।
एक फॉन्ट के भी अलग-अलग प्रकार के स्टाइल होते हैं। स्टाइल से तात्पर्य है कि अलग-अलग कैरेक्टर की सेटिंग और विशेषताएं होंगी जैसे कोई फॉन्ट चौड़ा, कोई बोल्ड या इटैलिक होगा और आकार में भी थोड़ा अलग दिखता होगा।
जैसे कृति देव फॉन्ट में ही अलग-अलग प्रकार के स्टाइल फॉन्ट हैं- जैसे कृति देव 010 फॉन्ट (Kruti Dev 010), कृति देव 011 फॉन्ट (Kruti Dev 011), कृति देव 021 बोल्ट फॉन्ट (Kruti Dev 021) और अन्य बहुत सारे हैं।
सरकारी नौकरियों के हिंदी टाइपिंग टेस्ट में अक्सर कृति देव 010 फॉन्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
नोट करने वाली बात यह है, यदि आप कृति देव 010 फॉन्ट में टाइपिंग सीखते हैं तो बाकी के कृति देव सीरीज के अन्य स्टाइल फॉन्ट जैसे कृति देव 011 फॉन्ट, कृतिदेव 021 बोल्ट फॉन्ट, कृति देव 550, कृति देव 670 आदि में टाइपिंग एक सी ही रहती है बस लिखा हुआ शब्द थोड़ा स्टाइलिश दिखता है।
उदाहरण के लिए यहाँ कृति देव 010 और कृति देव 670 में अंतर (Difference between kruti dev fonts)-
कृति देव फॉन्ट डाउनलोड करें (Kruti Dev Font Download)
यहां पर कृति देव 010 फॉन्ट का डाउनलोड लिंक प्रदान किया गया है। नीचे चित्र पर क्लिक करके आप कृति देव 010 फॉन्ट फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं (Download Kruti Dev 010 font)।
ध्यान दें कि हम हिंदी टाइपिंग सीखने के लिए कृति देव 010 फॉन्ट को इस्तेमाल करेंगे।
कृति देव फॉन्ट को इंस्टॉल कैसे करें? (How to Install Kruti Dev Font)
ऊपर दिए गए लिंक से कृति देव 010 फॉन्ट को डाउनलोड करने के बाद अब हम कृति देव फॉन्ट को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इंस्टॉल करना सीखते हैं। जिसके बाद हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेयर में हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे (How to install kruti dev font)।
डाउनलोड किए गए कृति देव 010 फॉन्ट को आप दो प्रकार से अपने विंडोज सिस्टम में देख सकते हैं।
पहला तरीका
पहला तरीका तो यह है कि आप सीधे ब्राउज़र में दिख रहे डाउनलोड्स बटन पर क्लिक करके डाउनलोड किये गए कृति देव फॉन्ट को देख सकते हैं।
यहां रीसेंट डाउनलोड हिस्ट्री पर आपको फॉन्ट डाउनलोड किया हुआ दिख जाएगा।
आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ इस प्रकार का विंडो दिखेगा।
दूसरा तरीका
डाउनलोड किये गए कृति देव 010 फॉन्ट को अपने विंडोज सिस्टम में ढूंढने का दूसरा तरीका है कि आप अपने फाइल एक्स्प्लोरर को ओपन करें और डाउनलोड्स फोल्डर पर जाएं।
यहां पर भी आपको डाउनलोड हुई फॉन्ट फाइल दिख जाएगी। कृति देव 010 फॉन्ट फाइल पर क्लिक करेंगे तो आपको नीचे दिखाए गए चित्र जैसा विंडो दिखेगा।
अब आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है।
और इस प्रकार कृति देव 010 फॉन्ट आपके विंडोज सिस्टम में इंस्टॉल हो जाएगा।
कृति देव में टाइपिंग कैसे करें? (How to type in Hindi font keyboard?)
अब कृति देव फॉन्ट आपके विंडोज सिस्टम में इंस्टॉल हो गया है। अब आपको हिंदी में टाइप करने के लिए एक सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ेगी। यहाँ हम टाइपिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेयर की मदद लेंगे। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (microsoft word hindi typing) में टाइप करने के लिए सबसे पहले आपको कृति देव 010 फॉन्ट को सेट करना होगा।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेयर में टाइपिंग के लिए कृति देव 010 फॉन्ट सेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें-
स्टेप 1
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड सॉफ्टवेयर को ओपन करें।
स्टेप 2
अब आपको कुछ इस प्रकार का विंडो दिख रहा होगा, इसमें ब्लैंक को क्लिक करें।
स्टेप 3
अब आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक ब्लैंक डॉक्यूमेंट फाइल देखने को मिलेगी।
स्टेप 4
आपको फॉन्ट को चुनने के लिए एक ड्रॉपडाउन देखने को मिलेगा (नीचे चित्र में देखें)
स्टेप 5
यहां पर आपको कृति देव 010 फॉन्ट को सेलेक्ट करना है। उसके लिए आप डिब्बे में इंग्लिश में टाइप करें Kruti dev 010।
अब आपके टाइपिंग के लिए कृति देव फॉन्ट सेट हो गया है और अब आप कृति देव फॉन्ट में टाइपिंग कर सकते हैं।
कृति देव कीबोर्ड लेआउट (Kruti Dev Keyboard Layout)
आप पहली बार कृति देव में टाइपिंग कर रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए कृति देव 010 फॉन्ट का कीबोर्ड तैयार किया है।
नीचे चित्र में आप देख सकते हैं हमने अंग्रेजी की जगह कृति देव 010 फॉन्ट के अक्षरों को लिखा है।
इस चार्ट से यह फायदा होगा कि आप इसे प्रिंट करा कर अपने मेज पर रख सकते हैं या सामने दीवार पर चिपका सकते हैं और जब भी आप कोई अक्षर का स्थान भूल जाएं तो आप इस कृति देव 010 कीबोर्ड (Kruti Dev Keyboard Layout) को देख सकते हैं।
कृति देव 010 फॉन्ट कीबोर्ड के इस चार्ट को आप नीचे लिंक पर क्लिक करके हाई क्वालिटी पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं (Download Full HD Kruti Dev Keyboard Layout)।
टाइपिंग करते समय कीबोर्ड में हाथ कैसे रखें? (How to Place Fingers on the Keyboard)
जिस प्रकार हर खेल के नियम होते हैं उसी प्रकार टाइपिंग करने का एक नियम होता है अपने हाथों की अँगुलियों को कीबोर्ड में सही स्थान पर रखना। टाइपिंग सीखने और जिनको टाइपिंग आती है उनमें से बहुत से लोगों को कीबोर्ड में सही ढंग से हाथ रखना नहीं आता है। इसका नुकसान यह होता है कि टाइपिंग स्पीड कम हो जाती है और हाथ जल्दी थक जाते हैं।
आइये जानते हैं कि कीबोर्ड में अपना हाथ किस प्रकार रखते हैं। नीचे चित्र में दिखाया गया है हमेशा टाइपिंग करते समय हाथों की अंगुलियाँ मुख्य पंक्ति (Home row) या फिर बीच वाली लाइन में होनी चाहिए।
जैसा कि आपको चित्र में दिख रहा है ठीक उसी प्रकार अपने हाथों की अँगुलियों को बीच वाली पंक्ति (Home Row) में रखना है।
अब ऊपर वाली पंक्ति और नीचे वाली पंक्ति की कुंजियों (Keys) को दबाने के लिए अँगुलियों को ऊपर-नीचे करें, लेकिन ध्यान रहे कोई भी कुंजी दबाने के बाद अंगुलियाँ फिर से बीच वाली पंक्ति में वापिस आ जानी चाहिए।
कीबोर्ड में आपको अपने हाथों की अंगुलियाँ इस प्रकार रखनी हैं कि वे कुंजियों को स्पर्श करती रहे और टाइपिंग करने से अँगुलियों पर दबाव न पड़े।
हमेशा स्पेस बार (Space bar/Space Key) को अंगूठे से दबाएँ।
आने वाले अगले ब्लॉग में हम हर पंक्ति की कुंजियों को दबाने के तरीके और प्रैक्टिस करने के लिए चार्ट आपको उपलब्ध कराएँगे}
टाइपिंग शुरू करने वाले अभ्यार्थियों के लिए ध्यान देने वाली बातें (Things to keep in mind for beginners starting typing)
- टाइपिंग करने से पहले हमेशा कंप्यूटर को रखने के लिए एक मेज और टाइपिंग करने वाले के बैठने के लिए एक कुर्सी होनी जरूरी है।
- मेज और कुर्सी के बीच में 70 से 80 सेमी की दूरी होनी चाहिए ताकि टाइपिंग करने के दौरान आपकी आंखों पर जोर ना पड़े।
- कीबोर्ड हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें। सस्ते कीबोर्ड की कुंजिया (Keys) दबाने में बहुत कठोर (tight) होती हैं, जिससे टाइपिंग स्पीड धीमी होती है और हाथ जल्दी थक जाते हैं।
- हमेशा टाइपिंग करते समय अपनी कमर को सीधा रखें, अन्यथा कुछ समय बाद आपकी कमर में दर्द होना शुरू हो जायेगा।
- टाइपिंग करते समय कीबोर्ड में कुंजी को हल्के हाथों से दबाना चाहिए, अन्यथा कुछ समय पश्चात आपकी उंगलियों में दर्द होने लगेगा।
टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के 10 टिप्स (10 Tips for Improving Your Typing Speed and Accuracy)
यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो वहां कम से कम 30 से 50 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में और हिंदी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड मांगी जाती है। यहाँ पर टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के कुछ टिप्स दिए जा रहें हैं, इन्हें हमेशा ध्यान रखें-
- यदि आप टाइपिंग सीखने की शुरुआत कर रहे हैं तो शुरू में कम समय तक ही टाइपिंग करें। जैसे शुरू के 1 हफ्ते हर दिन 20 से 30 मिनट टाइप करना पर्याप्त है (Start Slow)।
- एडवांस लेवल पर जब आप टाइपिंग करने लग जाएँ तो बीच बीच में अपनी कुर्सी से उठकर ब्रेक जरूर लें (Take breaks)।
- हर दिन टाइपिंग करने से पहले अपना दिन का लक्ष्य निर्धारित कर लें कि आज मुझे इतना टाइप करना है। जैसे आज मैंने 2 पन्ने टाइप करने हैं (Set Daily Goals)।
- टाइपिंग सीखते समय एक सूत्र हमेशा अपने दिमाग में रखें कि कभी भी गलत टाइप हो जाने पर बैक स्पेस का बटन (backspace key) दबाकर लिखे हुए शब्दों को डिलीट ना करें।
- शब्द गलत टाइप हो जाने पर उस शब्द को पूरा टाइप ना करें बल्कि अगले शब्द को टाइप करने लग जाएं।
- जब भी आप टाइपिंग करने बैठते हैं तो आपका पूरा ध्यान टाइप किये जा रहे शब्द पर होना चाहिये।
- जब हम शुरुआत में टाइपिंग सीखते हैं तो हमारी आदत होती है कीबोर्ड में देखकर टाइप करने की और लंबे समय तक इसी प्रकार से टाइप करने से आपको नुकसान होगा क्योंकि इससे टाइपिंग की स्पीड धीमी होती है। इसलिए आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आप जब भी टाइपिंग करें तो कीबोर्ड या अक्षर पटल (keyboard) पर ना देखें।
- हमेशा कोशिश करें कि जो भी आप टाइप कर रहे हैं वह बिल्कुल सटीक हो अर्थात् दिमाग में हमेशा यह रहना चाहिए कि जो भी आप टाइप कर रहे हैं वह सही होना चाहिए।
- जिस प्रकार गाड़ी, तैराकी, दौड़ आदि सीखने में समय लगता है ठीक उसी प्रकार अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने का एकमात्र रहस्यमयी सूत्र यही है कि आपको टाइपिंग के लिए समय देना होगा। टाइपिंग को आप जितना ज्यादा समय देंगे उतनी ही आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होती जाएगी।
- मुख्य बात – एक समय ऐसा आएगा कि जब आपको थोड़ी बहुत टाइपिंग आने लग जाएगी लेकिन आपका टाइपिंग करने से मन भर जाएगा और आपकी बिल्कुल इच्छा नहीं करेगी लेकिन आपको टाइपिंग को नहीं छोड़ना है। प्रतिदिन 30 मिनट से लेकर 50 मिनट तक निरंतर टाइपिंग की प्रैक्टिस करना आपकी टाइपिंग स्पीड को बहुत अच्छा कर सकता है।
कृति देव शॉर्ट कोड्स और प्रैक्टिस सेट (Kruti Dev Short Codes)
अगले ब्लॉग में हम देखेंगे कि कैसे कृति देव 010 फोंट में स्पेशल कैरक्टर्स को लिखा जाता है। स्पेशल कैरक्टर जैसे चंद्रबिंदु, कृ, ह्म, द्म, द्द, ङ, क्र, द्भ और भी बहुत सारे अक्षरों को टाइप करने के लिए हमें कुछ कोड को याद करना होता है। आने वाले ब्लॉग में हम इन स्पेशल कैरक्टर्स और उनके लिए इस्तेमाल होने वाले कोड की पूरी लिस्ट को देखेंगे। साथ ही कृति देव में टाइपिंग के लिए कीबोर्ड की हर पंक्ति के अक्षरों का एक प्रैक्टिस सेट आपके लिए लेकर आयेंगे।
निष्कर्ष
इस ब्लॉग में हमने कृति देव फॉन्ट के बारे में जाना, कृति देव फॉन्ट डाउनलोड और इंस्टॉल करना सीखा, कृति देव कीबोर्ड और कृति देव कीबोर्ड में टाइप करना सीखा। साथ ही कृति देव सीखने वाले अभ्यर्थियों के लिए 10 टिप्स भी दिए।
आशा करते हैं आपको ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आपके कोई सुझाव हों तो कृपया कमेंट में हमें जरूर बताएं। साथ ही daily quizzes, current affairs और job recruitment notifications के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल gksarkari से जरुर जुड़ें। जुड़ने के लिए नीचे चित्र पर क्लिक करें।
धन्यवाद।
NCERT Notes ब्लॉग्स को पढ़ें-
Class 6 Geography Chapter 1 Notes for UPSC सौरमंडल में पृथ्वी (The Earth in The Solar System)
Class 6 Geography Chapter 1 Notes for UPSC सौरमंडल में पृथ्वी (The Earth in The Solar System)
Class 6 NCERT History Notes for UPSC Chapter 1 WHAT, WHERE, HOW AND WHEN? | क्या, कब, कहाँ और कैसे?
Class 6 NCERT History Notes for UPSC Chapter 1 WHAT, WHERE, HOW AND WHEN? | क्या, कब, कहाँ और कैसे?